मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र की भूपेन्द्रपुरी कॉलोनी में घर से नकदी व सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी का आरोप युवती की सहेली पर लगा है। मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। भूपेन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी सोहनवीर सिंह ने बताया कि उनके घर में 78 सौ रूपये की नकदी रखी हुई थी। दोपहर के समय उनकी पुत्री की सहेली घर पर आई थी। इसके बाद घर में रखी नकदी चोरी हो गई। सोहनवीर ने पुत्री की सहेली पर नकदी चोरी करने का आरोप लगाते हुए घटना की तहरीर दी है। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।