आरोपी मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में हुआ कैद

मोदीनगर :नगर के गांव सीकरी खुर्द स्थित प्रसिद्ध व पौराणिक महामाया देवी मंदिर में बीती रात अज्ञात चोर ने दो दानपात्र तोड़कर नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। आरोपी मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। दानपात्राें में लाखों रुपये की नकदी होने का अनुमान है।सीकरी खुर्द गांव में प्राचीन महामाया देवी सीकरी माता मंदिर है। माेदीनगर समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों की मंदिर को आस्था जुड़ी है। यहां नगरपालिका की तरफ से निजी सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं। आरोप है कि रात के समय यहां सुरक्षाकर्मी नहीं थे। इसी बीच एक आरोपी मंदिर में आया और पहले दानपात्र के सामने हाथ जोड़े। इसके बाद सरिये की मदद से आरोपी ने दान पात्र को तोड़ा और उसमें से नकदी चोरी की। आरोपी काफी देर तक मंदिर में रहा। उसमें किसी का खौफ नहीं दिखा। सुबह जब मंदिर में पुजारी पहुंचे तो चोरी का पता चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें आरोपी दिखा। वह पीले कलर के कपड़े पहने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नगरपालिका की तरफ से मंदिर की सुरक्षा में लगाए सुरक्षाकर्मी दिन में यहां श्रद्धालुओं से अभद्रता करते हैं। रात में चले जाते हैं। ऐसे में मंदिर की सुरक्षा रामभरोसा है। मामले में एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से आरोपी की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *