मोदीनगर :कोतवाली क्षेत्र में कालोनी निर्माण की शिकायत ना करने के एवज में 200 गज का प्लाट व रुपये मांगने के मामले में मोदीनगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को केस दर्ज किया है। मोदीनगर की स्टाफ क्र्वाटर कालोनी के राजकुमार के मुताबिक, वे बिसोखर गांव में भाई जय के साथ पैतृक जमीन के हिस्से पर कालोनी का निर्माण कार्य कर रहे हैं। आरोप है कि दिनेश नामक युवक इस निर्माण कार्य का विरोध कर रहा है। शिकायत ना करने के एवज में 200 गज का प्लाट व रुपयों की मांग कर रहा है। जिसकी आडियो रिकार्डिंग राजकुमार ने पुलिस को दी है। साथ ही मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि शहीद भगत सिंह आवासीय कालोनी के दिनेश पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।