मोदीनगर
भोजपुर थाना क्षेत्र में दलित समाज के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई आडियो के मामले में नया मोड़ आया है। मुकदमे के नामजद हुए ज्ञानस्थली कालेज के चेयरमैन की तरफ से कोर्ट के माध्यम से जिपं सदस्य अनिल गौतम समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। कोर्ट के आदेश पर केस भोजपुर थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। कालेज के चेयरमैन हरिओम शर्मा की ओर से न्यायाल में दिए प्रार्थनापत्र के अनुसार, कालेज के छात्र सूरजपाल ने एक आडियो प्रसारित कर कालेज को बदनाम करने का प्रयास किया। आडियो प्रसारित होने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने लगी। उनका आरोप है कि जिपं सदस्य अनिल गौतम और मोहित जाटव सहित कई लोगों ने कालेज पर पत्थरबाजी की और हरिओम शर्मा पर तमंचे से जानलेवा हमला किया। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि जिपं सदस्य अनिल गौतम,सूरजपाल,अमित आजाद,मोहित जाटव व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।