मोदीनगर। भोजपुर के गांव औरंगाबाद दतैड़ी में बीते 25 जून को हुई विवाहिता आरती की मौत के मामले में पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ खुदकुशी को उकसाने का केस दर्ज किया है। स्वजन का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर आए दिन महिला को प्रताड़ित किया जाता था। जिसके चलते महिला तनाव में थी। पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा स्थित गांव ऊंचा अमीरपुर के रहने वाले मान सिंह ने बताया कि उनकी बहन आरती की शादी 8 वर्ष पूर्व भोजपुर के गांव औरंगाबाद दतैड़ी निवासी राहुल संग हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर आरती को प्रताड़ित करने लगे थे। परेशान होकर आरती ने बीती 25 जून को फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मान सिंह की तहरीर के आधार पर पति राहुल, बसंता, बसंती, कुसुम और राधा के खिलाफ खुदकुशी को उकसाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
