मोदीनगर : थानाक्षेत्र के एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि फरवरी महीने में ट्यूबवैल पर ले जाकर किशोरी से दुष्कर्म के मामले में मोदीनगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बुधवार को तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि मोदीनगर के पूर्व कोतवाल की आरोपियों से सांठगांठ थी। इसलिए उन्होंने कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझी। पीड़िता व उनकी मां को थाने से टकराया गया। परेशान आकर उन्होंने कोर्ट का रास्ता चुना। मोदीनगर की एक कालोनी में महिला किराये के मकान पर रहती हैं। उनकी 15 वर्षीय बेटी एक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा हैं। फरवरी महीने में जब किशोरी परीक्षा देकर से लौट रही थी तो आरोपित रास्ते में मिला और घर छोड़ने के बहाने जबरन स्कूटी पर बैठाकर हापुड़ रोड स्थित एक ट्यूबवैल पर ले गया। वहां किशोरी से दुष्कर्म किया। उन्हें मोबाइल में अश्लील वीडियो भी दिखाई। धमकी दी यदि किसी से इस बारे में बताया तो हत्या कर देगा। पीड़ित ने उसी दिन अपने मां को आपबीती सुनाई। गुस्साई मां आरोपित के यहां पहुंची और घटना पर विरोध जताया। इसपर आरोपित ने उन्हें धमकाकर भगा दिया। पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम भुगत लेने की चेतावनी दी। तभी से महिला व किशोरी थाने के चक्कर काट रही थी। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। परेशान आकर उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाई। अब कोर्ट ने मोदीनगर पुलिस काे मुकदमा दर्ज कराने के अादेश दिए। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि निवाड़ी रोड स्थित गदाना हाऊस के डा. मनीष नेहरा, दीपांशु व नीतू पर केस दर्ज किया गया है। जिसकी भूमिका सामने आएगी, उसकी गिरफ्तारी होगी।