मोदीनगर निवाड़ी रोड स्थित ओमप्रकाश एन्कलेव कालोनी में महिलाओ के मतांतरण की कोशिश मामले में पुलिस ने रविवार को दो पादरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें एक पादरी मोदीनगर का व दूसरा हापुड़ का रहने वाला है। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी है। इनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। ओमप्रकाश एन्कलेव कालोनी में मधु के घर पर शनिवार दोपहर महिलाओ के मतांतरण की हिंदू युवा वाहिनी व बजरंग दल के पदाधिकारियों को सूचना मिली थी। जिसपर पुलिस के साथ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख मतांतरण करा रहे आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने मौके से किताबें, नकदी आदि सामान बरामद किया। बताया गया कि यहां महिलाओं का ईसाई धर्म में मतांतरण कराया जा रहा था। लेकिन टीम के पहुंचने पर आरोपित साजिश में कामयाब नहीं हो सके। मौके से बरामद किताब में ईसाई समाज की प्रार्थनाएं लिखी थी। पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर कब्जे में ले लिया। फुटेज खंगालकर आरोपितों की पहचान करने में पुलिस जुटी है। बजरंग दल के सह-संयोजक मधुर नेहरा की शिकायत पर पुलिस ने हापुड़ के पादरी दीप, मोदीनगर के उमेश व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसीपी ने बताया कि छानबीन शुरू कर दी है। आरोपितों से पूछताछ के बाद ही आगे की स्थिति साफ हो सकेगी। किसी सूरत में किसी के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा।