• जांच में नहीं मिला मतांतरण के दबाव का साक्ष्य

मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले में सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। तीन आरोपियों को नामजद किया गया है। पुलिस जांच में मतांतरण के लिए दबाव का कोई साक्ष्य सामने नहीं आया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव शाहजहांपुर में सुदेश व अन्य का घर आसपास है। गली में आग जलाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार किये। परिवार के लोगों को भी पीटा। इस बीच महिला पर जातिसूचक टिप्पणी कर अपमानित करने का आरोप है। जबकि सुदेश का अारोप है कि महिला गांव में लोगों पर मतांतरण के लिए दबाव बनाती है। उनके ऊपर भी मतांतरण का दबाव बनाया जाता है। मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग काे लेकर हिंदु संगठन के पदाधिकारियों ने मोदीनगर थाने पर प्रदर्शन भी किया। मामले की गंभीरता काे भांपते हुए एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय टीम के साथ गांव में पहुंचे और जांच की। जांच में सामने आया कि मतांतरण का कोई मामला नहीं है। केवल आग जलाने को लेकर मारपीट हुई है। मामले को अलग रूप देने के लिए मतांतरण का झूठा आरोप लगाया गया। एसीपी ने बताया कि मामला केवल मारपीट में जुड़ा है। इसलिए मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। इस तरह अफवाह फैलाने वालाें पर भी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *