मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांवके गांव अमीरपुर गढ़ी में विवाहिता रिंकी की बेरहमी से पिटाई के मामले में पुलिस ने पति सचिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लगभग डेढ़ माह पूर्व सचिन ने शराब पीने का विरोध करने पर रिंकी की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। रिंकी की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार पति सचिन शराब का आदी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सचिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।