मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र की भूपेन्द्रपुरी कॉलोनी में पत्नी अलका के बाल पकड़कर बेरहमी से पिटाई करने के मामले में पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अलका के पति योगेन्द्र कुमार सिंचाई विभाग में अवर अभियंता हैं। रविवार शाम मकान की चाबी को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था। आरोप है कि योगेन्द्र कुमार ने अलका के बाल पकड़कर बेरहमी से पिटाई की। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज की गई है।
