मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र मे व्यापारी से धोखाधड़ी के आरोप में सीए के खिलाफ मोदीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि जीएसटी के सात लाख सीए की तरफ से जमा नहीं किये गए। जबकि यह रकम व्यापारी सीए को दे चुका था। व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। मोदीनगर थाना क्षेत्र की श्याम एन्क्लेव कालोनी के नरेंद्र कुमार के मुताबिक, उनकी फर्म के लेनदेन और जीएसटी संबंधित कार्य गुरुनानकपुरा के सीए प्रवीण देखते हैं। नरेंद्र के मुताबिक, उन्होंने जीएसटी की रकम प्रवीण को दी थी। लेकिन प्रवीण की तरफ से रकम जमा नहीं की गई। रकम जमा नहीं होने पर जीएसटी की तरफ से उन्हें नोटिस जारी किया गया। परेशान आकर उन्होंने किसी अन्य सीए से खातों का अवलोकन कराया। जिससे पता चला कि जीएसटी जमा नहीं की गई है। नरेंद्र का आरोप है कि प्रवीण ने जीएसटी जमा नहीं कर उनसे धोखाधड़ी की है। अब वह रुपये लौटाने से भी इनकार कर रहे हैं। मामले में नरेंद्र ने थाने में शिकायत दी। एसीपी ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। साक्ष्य जुटाकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।