- एक की पुलिस ने की गिरफ्तारी, अन्य की तलाश में दबिश
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की हल्का गोविंदपुरी चौकी पर हंगामा करने वाले किन्नरों के खिलाफ मोदीनगर पुलिस ने कार्रवाई की है। दारोगा की शिकायत पर आठ नामजद व अज्ञात किन्नरों पर केस दर्ज किया गया है। एक किन्नर की पुलिस ने गिरफ्तारी की है। अन्य की तलाश में पुलिस जुटी है। मोदीनगर में जगतपुरी व विजयनगर में किन्नरों के गुट रहते हैं। बधाई मांगने के लिए उनके क्षेत्र बंटे हुए हैं। एक पक्ष को कुछ दिन से सूचना मिल रही कि दूसरे पक्ष के किन्नर उनके क्षेत्र में बधाई मांग रहे हैं। शुक्रवार को एक पक्ष के किन्नर गोविंदपुरी चौकी पहुंचे और दूसरे पक्ष के किन्नरों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इसपर दूसरे पक्ष के किन्नर भी चौकी पर पहुंच गए। चौकी में ही दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। पुलिस के सामने ही किन्नर एक दूसरे से गाली-गलौज करने लगे। किन्नरों ने हंगामा खड़ा कर दिया। चाैकी प्रभारी के कार्यालय में दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई। आरोप है कि उनके कृत्य से सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न हुई। इतना ही नहीं, जाम लगाने की भी कोशिश की गई थी। मामले में दारोगा अनुज कुमार ने शिकायत दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि जगतपुरी की नगमा गुरु सोनिया, शाहरूख उर्फ उस्मान, सोनू उर्फ सलमान व साथी और सुदामापुरी के छोटी, नगमा, विपासा, नैना, रानी व सीमा और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें नैना की गिरफ्तारी की गई है। अन्य की भी तलाश की जा रही है। किसी सूरत में क्षेत्र की शांतिव्यवस्था को प्रभावित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।