कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई, पुलिस ने दबाए रखा था मामला
मोदीनगर निवाड़ी रोड पर तीन साल पहले युवती से छेड़खानी व मारपीट के मामले में अब मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर मोदीनगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि पुलिस तीन साल से पीड़िता को टरकाने का काम कर रही थी। कार्रवाई की जरूरत पुलिस ने नहीं समझी। परेशान आकर पीड़िता काे कोर्ट का रास्ता चुनना पड़ा। मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती एक कालेज में पढ़ाई करती हैं। उनके मुताबिक, 2021 में वे किसी काम से अपनी मां के साथ मोदीनगर आई थी। यहां जब वे निवाड़ी रोड पर आटो में इंतजार में खड़ी थी तो इस बीच वहां आरोपित अपने साथियों के साथ आया और अश्लील हरकत करने लगा। विरोध पर आरोपितों ने उनके साथ छेड़खानी की। इसके बाद मारपीट का भी आरोप है। आरोप है कि आरोपितों ने बाइक से टक्कर मारकर युवती व उनकी मां को गिरा दिया।युवती के गले से सोने की चेन भी लूट ली। आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपित फरार हो गए। पीड़िता ने उसी समय मोदीनगर थाने में शिकायत दी। पुलिस उच्चाधिकारियों को भी शिकायती पत्र दिया। लेकिन किसी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई। परेशान आकर उन्होंने कोर्ट का रास्ता चुना। कोर्ट ने मोदीनगर पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि आरोपित सचिन जागलान उर्फ अजय, प्रदीप जागलान, सोहित व शैकी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।