मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र की तिबड़ा रोड पर गांव गढ़ी के निकट सार्वजनिक पार्क पर लगे बोर्ड और शिलापट् को उखाड़कर निजी बोर्ड लगाने के आरोप में पूर्व जिपं सदस्य समेत छह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में ब्लाक प्रमुख की शिकायत पर मोदीनगर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
गढ़ी गदाना में क्षेत्र पंचायत भोजपुर के द्वारा एक सार्वजनिक पार्क का सौंदर्यीकरण कराया गया था। सौंदर्यीकरण के समय कुछ ग्रामीणों ने पार्क का नाम पूर्व जिला पंचायत सदस्य बवेन्द्र नेहरा के नाम पर रखने की मांग की गई थी जो पूरी नहीं हुई। ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह ने कुछ समय पूर्व पार्क का लोकार्पण किया था। ब्लॉक प्रमुख का आरोप है कि कुछ दबंगों ने सौंदर्यीकरण का विरोध करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया था। आरोप है कि लोकार्पण के बाद दबंगों ने अपने निजी स्वार्थ के चलते पार्क के बोर्ड और शिलापट को उखाड़कर सरकारी संपत्ति पर निजी नाम बोर्ड लगा दिया। ब्लॉक प्रमुख ने पुलिस और राजस्व विभाग से मामले की शिकायत की। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह की तहरीर पर उदितराज पुत्र बबेनद्र सिंह, गौरव पुत्र विनय और राजकुमार पुत्र कृष्णा व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है