- चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
- बस ने कार में मारी टक्कर, फिर भिड़ते चले गए वाहन
मोदीनगर 29 जनवरी को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कलछीना के निकट हादसे में 34 वाहन भिड़ने के मामले में सोमवार को भोजपुर थाने में अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि चालक लापरवाही से बस चला रहा था। उसने उनकी कार में टक्कर मारी। जिसके बाद पीछे से एकाएक 34 वाहन भिड़ते चले गए। हादसे में कार सवार युवक की कमर की हड्डी टूट गई। उनकी दिल्ली के अस्पताल में अब भी हालत गंभीर बनी हैं। पुलिस केस दर्ज कर आरोपित चालक की तलाश में जुट गई है।
गौमबुद्धनगर जिले के बादलपुर कमलेश मणि तिवारी अपने साथी शिवम के साथ हरिद्वार से अपने घर लौट रहे थे। 29 जनवरी की सुबह जब वे भोजपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कलछीना के निकट पहुंचे तो अनियंत्रित बस ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिवम व कमलेश को चोट आई। हादसे के चलते उनकी बस व कार एक्सप्रेस-वे पर खड़ी हो गए। उस दिन कोहरा भी अधिक था। ऐसे में पीछे से आ रहे 34 वाहन एकाएक पीछे से भिड़ंते चले गए। हादसे में छह लोगों को चोट आई। शिवम को गंभीर हालत में गाजियाबाद के अस्पताल भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल रेफर किया गया। तभी से वे शिवम के उपचार में जुटे थे। अब उन्होंने रविवार को भोजपुर थाने पहुंचकर शिकायत दी। मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपित चालक की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।