मोदीनगर निवाड़ी के गांव डबाना के पास वाहन चालकों में साइड देने को लेकर हुए विवाद में कार सवारों ने युवक को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। गांव डबाना निवासी आकाश चौधरी ने बताया कि वह रात के समय कार में सीएनजी भरवाकर लौट रहे थे। गांव के गेट के पास पहुंचे तो पीछे से आए एक अन्य कार सवारों ने साइड नहीं देने का आरोप लगा उनकी कार रोक ली। आरोप है कि आरोपी कार सवार युवक उनसे गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने आकाश चौधरी को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। एसीपी ने बताया कि राजा, प्रिंस, आयुष और शौराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।