मोदीनगर। भोजपुर थाने के अंदर कार से रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। जिसमें पीछे भड़काऊ गाना भी चल रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है। अभी यह साफ नहीं है कि वीडियो कब का है। एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक युवक कार में बैठा है। कार भोजपुर थाने के अंदर खड़ी है। युवक के साइड में बैठा युवक मोबाइल में रील बना रहा है। कार का शीशा नीचे उताकर थाने के अंदर की वीडियो बनाता है। इसके बाद कार को थाने से बाहर लाया जाता है। इस बीच वीडियो रिकार्ड होती रहती है। अाखिर में थाने के गेट को रिकार्ड किया जाता है। टशनबाजी काे लेकर वीडियो बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल पर हो रहा है। एसीपी ने बताया कि वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।