मोदीनगर :राधे एन्क्लेव कालोनी में घर के बाहर से बदमाश ने कार चोरी कर ली। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र की राधे एन्क्लेव कालोनी के रोहित तोमर के मुताबिक, उन्होंने अपने घर के बाहर कार खड़ी की हुई थी। रात में एक बदमाश आया और कार को चोरी कर ले गया। सुबह जब रोहित घर के बाहर आए तो उन्हें चोरी का पता चला। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी कार चोरी करता दिखा। घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसीपी ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।