मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सीकरी रोड कट के सामने मंगलवार रात कार ने रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा चालक को गंभीर चोट आई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के भाई ने थाने में शिकायत दी है। कोतवाली क्षेत्र की संजयपुरी कालोनी के सुनील कुमार रिक्शा चलाकर परिवार का पालन करते हैं। वे मंगलवार को भी रिक्शा लेकर गए थे। काम निपटाने के बाद रात को घर लौट रहे थे। इस बीच जब वे सीकरी कट के पास सड़क पार कर रहे थे तो मेरठ की तरफ से आ रही कार ने उनकी रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुनील सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। रिक्शा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने सुनील को अस्पताल में भर्ती कराया। मौका पाकर आरोपित चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपित की तलाश कर रही है।