Chandigarh ,पंजाब में 10 मार्च को मतगणना से पहले ही घमासान मच गया है। पूर्व ब्ड कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (च्स्ब्) ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है। कैप्टन की पार्टी के प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियेवाल ने पूछा कि कांग्रेस के कैंडिडेट परिवार समेत राजस्थान में क्यों हैं?।
उन्होंने सवाल पूछा कि क्या नतीजों से पहले ही रेस्क्यू शुरू हो गया है?। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस कैंडिडेट्स की तस्वीरें जोधपुर और जैसलमेर से नजर आएंगी। उन्होंने आप कैंडिडेट्स को भी दार्जिलिंग की सैर की बात कहकर राजनीति को गर्मा दिया है।
कांग्रेस नेता बोले- रिजॉर्ट का नाम भी बताएं
पंजाब कांग्रेस के नेता कुलदीप वैद ने कहा कि अगर कैप्टन की पार्टी को रिजॉर्ट का पता है तो उसका नाम भी बताएं। ऐसी कोई बात नहीं, सिर्फ लोगों को गुमराह किया जा रहा है। कांग्रेस पंजाब में बहुमत से सरकार बनाएगी और इसका पता 10 मार्च को मतगणना के बाद सबको चल जाएगा।
यह है सियासी चर्चा
पंजाब में इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि मतगणना से पहले ही कांग्रेस अपने कैंडिडेट्स को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में रख सकती है। वहीं आम आदमी पार्टी (।।च्) भी अपने कैंडिडेट्स को बंगाल भेजने की तैयारी में है। हालांकि कांग्रेस और आप ने इन चर्चाओं को महज अफवाह करार दिया है।
चर्चा इसलिए… क्योंकि किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा
यह चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि यहां हुई वोटिंग के ट्रेंड और प्रतिशत के हिसाब से किसी एक पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा। सियासी माहिर भी मान रहे हैं कि पंजाब में गठबंधन सरकार बनेगी। ऐसे में विधायकों को लेकर जोड़तोड़ हो सकता है।