मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र की देवेंद्रपुरी कालोनी में शातिर ने युवक के खाते से पांच हजार रुपये निकाल लिये। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित देवेंद्रपुरी कालोनी के आकाश कुमार हैं। उनका शहर के एक बैंक में खाता है। उनके मुताबिक, दो दिन पहले उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से काल आई। काल उठाई तो सामने से युवक बोल रहा था, उसने खुद को बैककर्मी बताया। कहा उनके खाते की केवाइसी खत्म हो गई। इसे अपडेट कराना जरूरी है, वरना खाता बंद हो जाएगा। आरोपित ने इसी तरह अपनी बातों में लेकर पीड़ित से खाते की जानकारी ले ली। इसके बाद काल काट दी। आरोप है कि कुछ देर बाद पीड़ित के खाते से रुपये कटने लगे। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है।
