Modinagar : मुलतानीमल डिग्री कॉलेज परिसर में रविवार की रात्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी महासम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसमें बढ़ी संख्या में व्यापारियों ने शिरक्त की।
आयोजित सम्मेलन का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल व विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने सयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि जो भी पार्टी का प्रत्याशी आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ें वह अपने घोषणा पत्र में व्यापारियों के हितों में काम करने का संकल्प ले। जो प्रत्याशी व्यापारियों की बात नहीं करेंगा, उसका बहिष्कार किया जाएगा। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार व्यापारियों के हित में बहुत काम कर रहे है। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रीतम लाल व संचालन अमितेश जैन ने किया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, निर्दोष खटाना, सचिन गोयल, सीलू निवाड़ी, महेश कश्यप, सुभाष चौधरी , अमित कुमार, गुरमीत, पंकज गोयल, सतीश अग्रवाल सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे