मोदीनगर :कोतवाली क्षेत्र की तेल मिल कालोनी में मंगलवार रात कारसवार आरोपित ने गली में ताबड़तोड़ चार से पांच राउंड हवाई फायर कर दिये। गली में खड़े लोगों ने आरोपित की करतूत देख शोर मचाया तो वह भाग निकला। आरोपित के खिलाफ मोदीनगर थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपित की पहचान में जुटी है। तेल मिल कालोनी के शेखर, सुमित, अमित व नीशू के मुताबिक, वे मंगलवार रात को गली में खड़े थे। इस बीच एक कार गली के बाहर आकर रूकी। उसमे एक युवक बैठा था। उसने कार से ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। चार-पांच राउंड फायर किये गए। बताया जा रहा है कि आरोपित का एक साथी कालोनी में ही रहता है। लोगों का कहना है कि इस तरह खुलेआम फायरिंग सही नहीं है। कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने थाने में शिकायत दी है। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।