मोदीनगर
निवाड़ी थाना क्षेत्र के कस्बा पतला में नाली बनाने के विवाद में दबंगों ने एक युवक को बुरी तरह पीट दिया। गंभीर हालात में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित कस्बा पतला के वेदी हैं। वे सुबह के समय घर के पास नाली का निर्माण करा रहे थे। नाली में जाने वाले पाइप को लेकर उनका पड़ोसी नरेंद्र से विवाद हो गया। दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी। आरोप है कि नरेंद्र ने धारदार हथियार से वार कर वेदी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वेदी ने थाने में शिकायत दी है।