मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र में हरमुखपुरी गेट नंबर दो के निकट दबंगों ने व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में व्यक्ति के सिर व हाथ में चोट आई है। केस दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित तेजवीर विजयनगर कालोनी के रहने वाले हैं। उनके मुताबिक, वे किसी काम से मेरठ जा रहे थे। जब वे हरमुखपुरी गेट नंबर दो के निकट पहुंचे तो तीन-चार आरोपित लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और उनपर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें घायल कर दिया। आसपास के लोगों के आने पर अारोपित भाग निकले। आसपास के लोगों ने ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि कुछ आरोपित उन्हें काल कर केस ना करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित दहशत में हैं। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि हरीश व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। जल्द इनकी गिरफ्तारी होगी।
