मिनी ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर के बाद की मारपीट
मोदीनगर थाना क्षेत्र केदिल्ली-मेरठ मार्ग पर राज चौपले के पास एक रोडरेज की घटना सामने आई है। ई-रिक्शा और मिनी ट्रक की टक्कर के बाद मामला हिंसक हो गया। मिनी ट्रक सवार लोगों ने ई-रिक्शा चालक निहाल सिंह और उनके पुत्र पर हमला कर दिया।लक्ष्मी नगर कॉलोनी के निवासी निहाल सिंह अपने पुत्र के साथ ई-रिक्शा में जा रहे थे। राज चौपले के पास उनकी ई-रिक्शा की टक्कर एक मिनी ट्रक से हो गई। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। मामला बढ़ने पर मिनी ट्रक चालक और उसके साथियों ने निहाल सिंह और उनके पुत्र की पिटाई कर दी। आरोपियों ने चाबी से निहाल सिंह की आंख पर हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों की शिकायत पर मोदीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय के अनुसार, कताई मिल परतापुर मेरठ के रहने वाले मंगते और दानिश को हिरासत में ले लिया गया है।
