मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र में मुलतानीपुरा पड़ाव के निकट दबंगों ने व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया। व्यापारी दुकान से घर लौट रहे थे। मारपीट में उन्हें गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने मोदीनगर कोतवाली में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है।
सोना एनक्लेव कालोनी के संयम छाबड़ा के मुताबिक, उनकी मुलतानीपुरा पड़ाव मे दुकान है। शनिवार रात को वह दुकान से घर लौट रहा था। इस बीच रास्ते में अज्ञात आरोपियों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपी लाठी-डंडों से लैस थे। जब संयम ने गाली-गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार किये। आसपास के लोग जब आने लगे तो आरोपी भाग निकले। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।