मोदीनगर

कोतवाली क्षेत्र मे ट्यूशन से लौट रहे छात्र पर निवाड़ी रोड स्थित पहली पुलिया के पास दबंगों ने लोहे की रोड से हमला कर दिया। बचाव के लिए छात्र ने हाथ आगे किया तो आरोपियों ने हाथ पर ही कई वार किये, जिससे छात्र के हाथ में गंभीर चोट आई है। युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र की देवेंद्रपुरी कालोनी की सुधा राणा के मुताबिक, उनके बेटा भानू शनिवार को स्कूटी से ट्यूशन गया था। लौटते समय जब वह निवाड़ी रोड पर पहली पुलिया के पास पहुंचा तो चार आरोपी खड़े थे। इनमें एक के हाथ में लोहे की रोड भी थी। आरोपियों ने भानू से गाली-गलौज की। विरोध पर आरोपी ने रोड से उनपर वार कर दिये। वार इतने जबरदस्त थे कि उन्हें काफी चोट आई। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी भाग निकले। आरोपी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं। सुधा के मुताबिक, आरोपी उनके परिवार से रंजिश रखते हैं। पहले भी उनपर हमला किया गया है। वे बुरी तरह परेशान आ चुके हैं। सुधा की तरफ से थाने में शिकायत की गई है। सोमवार को उन्होंने एसीपी मोदीनगर को भी घटना से अवगत कराया। एसीपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसीपी ने बताया कि प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *