मोदीनगर : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने मोदीनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध कॉलोनी श्रीराम कुंज को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। कॉलोनी की चारदीवारी व आफिस को बुलडोजर से गिरा दिया। बता दे कि मंगल विहार कॉलोनी के पीछे अवैध रुप से श्रीराम कुंज कॉलोनी काटी जा रही है। पूर्व सभासद लोकेश ढोड़ी ने अवैध कॉलोनी की शिकायत की थी। उन्होने चेतावनी दी थी कि यदि कॉलोनी को ध्वस्त नहीं किया गया तो आत्मदाह कर लेंगे। सोमवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी पहुंचे और बुलडोजर से 17 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र की अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। जीडीए के अधिकारियों ने सड़क, बाउण्ड्रीवाल, साइट आफिस सहित कई निर्माण को ध्वस्त कर दिया। विरोध को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।