मोदीनगर। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेरठ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रेमचंद भारती, मेरठ मंडल के सेक्टर प्रभारी व जिलापंचायत सदस्य अनिल गौतम ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधान सभा चुनावों में मोदीनगर विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं के घर जाकर बसपा शासनकाल की उपलब्धियों को गिनाने व बसपा को मजबूत करने के निर्देंश दिए गयें। उन्होांने कहा कि इस बार प्रदेश में बसपा की लहर है ओर प्रदेश की कमान बहन मायावती के हाथों में होगी। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष मोहित जाटव सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे, ओर सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।