निवाड़ी : गंगनहर पटरी मार्ग पर निवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित गांव सौंदा के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भाई बहन घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सौंदा की सीमा के मुताबिक, 31 अक्टूबर को उनका बेटा अभिजीत व बेटी निकिता बाइक से मुरादनगर की तरफ जा रहे थे। बाइक अभिजीत चला रहा था। पीछे निकिता बैठी थी। इस बीच गंगनहर पटरी मार्ग पर उनकी बाइक में कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। अभिजीत व निकिता को गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने उन्हें मुरादनगर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। तब से अब तक दोनों का उपचार चल रहा है। हालत में अब भी सुधार नही है। मामले में सीमा की तरफ से निवाड़ी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।
