एसीपी कोर्ट से चंद कदमो की दुरी पर की वारदात,पुलिस की कार्यशैली पर हुए सवाल
मोदीनगर :कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मोदीनगर तहसील के सामने नगरपालिका की बिल्डिंग में बदमाशों ने एसीपी कोर्ट से चंद कदमो की दुरी पर दो वकीलों के चैंबर के ताले ताेड़ दिये। एक चैंबर में रखे एक लाख रुपये व इन्वर्टर, बैटरी चोरी कर लिये। जबकि दूसरे चैंबर के अंदर सामान बिखरा मिला। वकीलों की तरफ से मोदीनगर थाने में शिकायत दी गई है। वकील सुधीर वशिष्ठ का तहसील के सामने नगरपालिका की बिल्डिंग में 17 नंबर चैंबर है। शनिवार शाम को वकील चैंबर का ताला लगाकर घर चले गए। सोमवार सुबह जब सुधीर चैंबर पर लौटे तो बाहर शीशे के टुकड़े पड़े थे। शटर का ताला टूटा था। अंदर गए तो सारा सामान ईधर-उधर फैला था। सुधीर के मुताबिक, बदमाशों ने पहले शटर का ताला तोड़ा। इसके बाद अंदर लगे दरवाजे का शीशा तोड़कर चैंबर में दाखिल हुए। दराज में से एक लाख रुपये गायब थे। साथ ही इन्वर्टर व बैटरी भी ले गए। इतना ही नहीं, पड़ोसी प्रवीण त्यागी के चैबर का भी ताला टूटा मिला। बदमाशों ने वहां भी चोरी की कोशिश की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। वकीलों ने मामले में थाने में शिकायत दी है। एसीपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।