बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और एक्ट्रेस किरण खेर की शादी को 36 साल पूरे हो गए हैं। आज दोनों अपनी शादी की 36वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर अनुपम ने अपनी पत्नी को सालगिरह की मुबारकबाद दी है और कुछ पुरानी यादें ताज़ा की हैं। ये एल्बम शेयर करते हुए अनुपम ने एक खूबसूरत सा कैप्शन भी लिखा है, जिसके साथ उन्होंने पत्नी के सुरक्षित रहने की दुआ की है। फोटोज़ के साथ अनुपम ने कैप्शन में लिखा, ‘शादी की 36वीं सालगिरह मुबारक हो प्यारी किरण। हंसी, आंसू, बहस, साझेदारी, दोस्ती, प्यार के सभी मुमकिन भावनाओं के साथ ये एक लंबी जर्नी रही है। लेकिन ये यात्रा पूरी तरह लायक है!
इन ब्लैक एंड वाइट तस्वीरों में सभी पलों के सारे रंग हैं। सुरक्षित और स्वस्थ रहो। प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा। अनुपम के इस पोस्ट पर कंगना रनोट और अर्चना पूरण सिंह ने भी किरण खेर को शादी की मुबारकबाद दी है’। आपको बता दें कि किरण पिछले कई महीनों से कैंसर से जूझ रही हैं। कुछ वक्त पहले ही ख़ुद अनुपम ने इस बात खुलासा कर दिया था कि किरण को ब्लड कैंसर है, लेकिन वो इस बीमारी की मज़बूती से सामना कर रही हैं। इस बीमारी के बाद से किरण सोशल मीडिया से भी दूर हो गई हैं।