- 17 जनवरी को मोदीनगर थाने में दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी
मोदीनगर तेल मिल गेट के सामने नाले में बुधवार शाम मिले शव की बृहस्पतिवार को शिनाख्त हो गई। मृतक गांव सीकरी खुर्द का अंकुर है। वह पिछले दस दिन से लापता था। वह टीबी से ग्रस्त था। घर में भी उसकी अनबन चल रही थी। 17 जनवरी को ही मोदीनगर थाने में स्वजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी से मौत का कारण पता चल सकेगा। तभी आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी। पुलिस का दावा है कि अंकुर शराब पीने का आदी था। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि नाले में गिरने से उसकी मौत हुई है। हालांकि, पुलिस कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। बुधवार शाम को कुछ लोग तेल मिल गेट के सामने नाले के पास से गुजर रहे थे। इस बीच उनकी नजर नाले में पड़े शव पर गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। उस समय शव की शिनाख्त नहीं हुई थी। पुलिस ने अज्ञात में ही शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेजा था। छानबीन करते हुए शव की शिनाख्त हुई। पुलिस ने स्वजन से जानकारी जुटाई तो तमाम जानकारी मिली। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि प्राथमिक जांच में नाले में गिरने से ही अंकुर की मौत की बात सामने आ रही है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अन्य बिंदुओं पर भी जांच चल रही है। उधर, बताया जा रहा है कि अंकुर के खिलाफ पूर्व में शराब ठेके के सेल्समैन से पीटने का मुकदमा भी दर्ज है।