मोदीनगर :नगर की विश्वकर्मा कालोनी से मंगलवार से लापता व्यक्ति सत्यप्रकाश का शव बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। कोतवाली क्षेत्र की विश्वकर्मा कालोनी के 40 वर्षीय सत्यप्रकाश पत्नी सविता व दो बच्चों के साथ रहते थे। सत्यप्रकाश मंगलवार शाम को घर से निकले थे, लेकिन रातभर नहीं लौटे। स्वजन ने आसपास में पता किया लेकिन जानकारी नहीं मिली। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रेक पर व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि शव सत्यप्रकाश का ही है। स्वजन को मौके पर बुलाकर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछा तो सामने आया कि सत्यप्रकाश ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। एसीपी का कहना है कि शव पोस्टमार्टम को भेजकर छानबीन की जा रही है।
