- एक पक्ष ने लगाया मतांतरण के लिए दबाव का आरोप, हिंदू संगठनाें का हंगामा
- दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ मोदीनगर थाने में दी शिकायत
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव में शनिवार रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। उनके बीच जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष की महिला लोगों पर ईसाई धर्म में मतांतरण का दबाव बनाती है। जबकि दूसरा पक्ष ने पहले के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है। गांव शाहजहांपुर में सुदेश व एक महिला का मकान आसपास है। शनिवार रात सुदेश गली में रास्ते पर आग जलाकर परिवार सहित ताप रहे थे। गली में आग जलाने को लेकर सुदेश व महिला के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दाेनों के परिवार के लोग अामने-सामने आ गए। उनके बीच जमकर लात-घूसे चले। इस बीच महिला पर जातिसूचक टिप्पणी कर अपमानित करने का आरोप है। जबकि सुदेश का अारोप है कि महिला गांव में लोगों पर मतांतरण के लिए दबाव बनाती है। उनके ऊपर भी मतांतरण का दबाव बनाया जाता है। मामले में एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मतांतरण के दबाव की कोई पुष्टि नहीं हुई है। विवाद आग जलाने को लेकर हुआ। जांच चल रही है। जिसकी भूमिका सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।