पुरानी रंजिश में एक को मारी गोली और दूसरे को पिस्टल की बट, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
मोदीनगर निवाड़ी के गांव ड़बाना स्थित बालाजी फार्म हाउस में ग्राम प्रधान की पुत्री के शादी समारोह में सोमवार रात पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष हो गया। आरोपी हमलावरों ने ग्राम प्रधान के चचेरे भाई गजेंद्र को गोली मार दी और एक अन्य ग्रामीण योगेश त्यागी पर पिस्टल की बट व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल भेजा गया, वहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते गाजियाबाद रेफर कर दिया। पुलिस ने चार हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव डुबाना स्थित बालाजी फार्म हाउस में ग्राम प्रधान अनिता चौधरी व अजय चौधरी की पुत्री का शादी समारोह चल रहा था। शादी समारोह के दौरान गांव निवासी राहुल त्यागी और मांगेश से पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई। प्रधान के चचेरे भाई विकास ने बताया कि इसी बीच राहल त्यागी का भाई लोकेन्द्र त्यागी और चर्चिल निवासी कस्बा पतला व एक अज्ञात हथियारों से लैस होकर फार्म हाउस में घुस गए। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के कारण विकास के भाई गजेन्द्र और गांव फिरोजपुर निवासी योगेश त्यागी से गाली गलौज करते हुए मारपीट की। गुस्साए हमलावरों ने गजेन्द्र पर जान लेने की नियत से फायरिंग कर दी। इसके बाद हमलावरों ने योगेश त्यागी के सिर पर धारदार हथियार और पिस्टल से ताबड़तोड़ प्रहार किए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।