जिसमें मुख्य अतिथि ने रक्तदान की महत्वा पर प्रकाश डाला।
रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी के तत्वाधान यंहा ईएसआई अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पंहुचे रोटरी क्लब के जिला गर्वनर रो0 अशोक अग्रवाल व क्लब के जिला कोषाध्यक्ष रो0 सुरेन्द्र शर्मा ने सयुक्त रूप से फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ कराया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल ने कहा कि एक यूनिट रक्त दान करने से चार जरूरतमंद लोगों की जान बचाई सकता है। हमें इस पुण्य कार्य के लिए आगे बढ़कर सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने रक्तदान के महत्व में भी प्रकाश डाला। जिला कोषाध्यक्ष रो0 सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि रक्तदान कर युवाओं की भागेदारी राष्ट्र के निर्माण व राष्ट्र को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाती है। कोरोना के हालातों में एकत्रित किए गये रक्त से हजारों मजबूर लोग लाभांवित होगें, ओर एक स्वस्थ शरीर पाने के लिए रक्तदान महादान है। रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी के चेयरमैन रो0 भानु गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है हमें इस दौर में अधिक से अधिक रक्तदान कर देश सेवा में अपनी भागेदारी निभाने की जरूरत है। क्लब के मोदीनगर सचिव ण्डवोकेट व रो0 अरूण राघव ने भी अपने विचार रखे ओर कहा कि रक्तदान महादान की श्रेणी में तो आता ही है, वही रक्तदान करने से मुनष्य का शरीर स्वस्थ व चुस्त रहता है। उन्होंने युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में भागेदारी सुनिश्चत करने की सलाह दी। इस अवसर एमएमजी हाफस्पिटल गाजियाबाद के कुशल चिकित्सकों डाॅ0 विनोद कुमार, डाॅ0 उर्वशी गुप्ता, डाॅ0 सर्वेंश श्रीवास्तव, डाॅ0 अली, डाॅ0 संघर्ष, डाॅ0 विपुल आदि ने रक्तदान दाताओं के रक्त एकत्रित कियें। रो0 अरूण राघव ने बताया कि कुल 55 यूनिट रक्त एकत्रित कर राष्ट्रहित में जिला एमएमजी हाॅस्पिटल को दान दिया गया है। क्लब के मोदीनगर उपाध्यक्ष एडवोकेट रो0 अरुण कुमार वर्मा, मनोज मित्तल, अजय शर्मा, संदीप तेवतिया, विकास गुप्ता, आकाश भूटानी, हिमांशु गुप्ता, अमित गुप्ता, संजय अग्रवाल, प्रदीप गोयल, सुबोध कुमार, मुकेश गुप्ता, मनोज चैधरी, भाजपा नेता सुधीर चैधरी आदि मौजूद रहें।