भोजपुर :आगामी पंचायती चुनाव में वोट बनाने के नाम पर बीएलओ द्वारा रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर गुस्साए ग्रामीणों ने मोदीनगर तहसील पर जोरदार हंगामा किया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने प्रकरण में जांच बैठाई है। मछरी गांव से बड़ी संख्या में लोग सुबह करीब 11 बजे मोदीनगर तहसील पहुंचे थे। गांव के पूर्व प्रधान शाहिद चौधरी ने कहा कि गांव में एक शिक्षक को बीएलओ बनाया गया है। जो वाेट बनवाने के नाम पर लोगों से एक हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। बीएलओ को आनलाइन भुगतान के स्क्रीनशाट का प्रिंटआउट भी उनके पास था। ग्रामीणों ने कहा कि बिना रुपये दिये बीएलओ वोट नहीं बना रहा है। वोट काटने तक की धमकी दे रहा है। गुस्साए लोगों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण तहसील में धरना शुरू कर देंगे। एसडीएम मोदीनगर ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया। इस मौके पर महक सिंह, सलाउद्दीन, अफजल, महताब, जुबैर अादि उपस्थित रहे।