मोदीनगर सात सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील में चल रहा भाकियू किसान सभा के पदाधिकारियों का धरना दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। पदाधिकारियों ने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। मोदीनगर तहसीलदार रजत सिंह भी पदाधिकारियों के बीच वार्ता करने पहुंचे, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो सकी। पदाधिकारियों ने धरना जारी रखा। 17 जनवरी को उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन दिया था। जिसमें गन्ना भुगतान, आवारा पशुओं की समस्या से निदान, बिजली विभाग द्वारा किसानों के उत्पीड़न से निदान समेत सात सूत्रीय मांगे लिखी थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए पदाधिकारियों ने मंगलवार से तहसील में धरना शुरू कर दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक शांत नहीं बैठेंगे। अधिकारी इस बात को गंभीरता से लें। इस दौरान कई संगठन के पदाधिकारियों ने भाकियू पदाधिकारियों को अपना समर्थन भी दिया।