मोदीनगर
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने बुधवार को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मोदीनगर तहसील में धरना दिया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिकारियों ने ज्ञापन लेकर जल्द समस्याओं के समाधान कराने का भरोसा दिया। जिसके बाद पदाधिकारियों ने धरना समाप्त किया। सुबह करीब 11 बजे बड़ी संख्या में भाकियू पदाधिकारी मोदीनगर तहसील में पहुंचे और एसडीएम कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। पदाधिकारियों का कहना था कि गांव तलहैटा में पशु चिकित्सालय एक साल से बंद पड़ा है। जिसके चलते किसानों को पशुओं के उपचार के लिए प्राइवेट चिकित्सकों का बुलाना पड़ता है। आर्थिक रूप से कमजाेर किसान प्राइवेट चिकित्सकों की फीस नहीं वहन कर पाते हैं। इसलिए चिकित्सालय को शुरू कराया जाना जरूरी है। इसके अलावा गांव सौंदा में कन्या इंटर कालेज के पास भयंकर जलभराव रहता है। जिससे छात्राओं को आने-जाने में परेशानी होती है। सारा-गून मार्ग को दुरस्त कराने की भी मांग उठाई गई। इस मौके पर विनेश त्यागी, निर्दोष त्यागी, मनोज त्यागी, अंकुर त्यागी,गोविंद, अमित आदि उपस्थित रहे।