भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के गोविन्दपुरी स्थित कार्यालय पंहुचे भाजपा के पश्चिम क्षेत्रीय प्रभारी मोहित बेनीवाल का यंहा सबसे पहले पार्टी नेताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इसके बाद बेनीवाल ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन की गर्माहट को भावते हुए पार्टी के जाट नेताओ की बनी कोर टीम के साथ बातचीत की। ओर पदाधिकारियों को नसीहत दी कि वह कृषि कानूनों की बारीकियों को किसानों के बीच पंहुचकर अवगत करायें कि इन कानूनों से किसानों का जंहा आर्थिक लाभ होगा, वही कानून में जो तय किया गया है वह किसान हित में है।
यंहा से कार्यक्रम उपरांत मोहित बेनीवाल पार्टी के महामंत्री अमित चैधरी द्वारा गांव विधापुर में आहूत की किसान सभा में स्वयं ट्रैक्टर चलाकर गांव विद्यापुर पहुंचे और विशाल किसान पंचायत को संबोधित किया। गांव में आयोजित सभा के दौरान उन्होने कृषि कानून के फायदों के बारे में किसानों को अवगत कराया। उसके उपरांत मोहित बेनीवाल गांव भदोला में ब्लाक प्रमुख कृष्णवीर सिंह प्रमुख द्वारा आयोजित किसान सभा व पुष्पेंद्र रावत द्वारा गांव मनौटा में आयोजित किसान पंचायत में पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से सीधी वार्ता करते हुए किसानों को कृषि बिल के बारे में बताया व सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर किसानों का नुकसान कराना चाहता है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा किसान के हित में ही काम किया है। भविष्य में अनेक लाभकारी योजनाओं के साथ किसानों को सरकार लाभांवित करेंगी। तीनों किसान पंचायतों में भारी संख्या में किसानों द्वारा हाथ उठाकर किसानों के हित में समर्थन दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बसंत त्यागी, योगेंद्र मावी, अशोक माहेश्वरी, नरेश अमराला, देवेंद्र चैधरी, देवेंद्र डायमंड, सत्येंद्र त्यागी, नितिन मित्तल, प्रदीप बोस, नवीन जायसवाल, स्वदेश जैन, प्रशांत चैधरी, मनोज चैधरी आदि पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
मोहित बेनीवाल ने गठित कोर कमेटी में कई अनुभवियों को तरजीह दी ओर उन्हें अब गांव गांव जाकर किसानों को तीनों कृषि बिलों के लाभ गिनाये जाने की जिम्मेदारियां सौपी गई है। कोर टीम में शामिल विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच, जिला कार्यकारणी सदस्य पुष्पेद्र रावत, ब्लाक प्रमुख कृष्णवीर चैधरी, डाॅ0 देवेंद्र शिवाच, देवेंद्र चैधरी, राजा वर्मा, पूर्व महापौर आशु वर्मा जैसे भाजपा के दिग्गज नेताओं को बेनीबाल जिम्मेदारी सौपते हुए कहा कि कोर टीम हर गांव में जाकर किसानों को कृषि कानून पर सही जानकारी दे, जिससे दिल्ली के बाॅर्डर पर किसानों के आंदोलन को खत्म कराया जा सके।