Modinagar : ठेला पटरी लगाकर सामान बेचने वालों के पुलिस द्वारा दफा 34 के तहत चालान काट दिए। चालान काटने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने निवाड़ी थाने पर जमकर हंगामा किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि निवाड़ी थाना प्रभारी पार्टी की छवि बदनाम करने क लिए ऐसा कर रहे है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व नामित सभासद राकेश त्यागी व नगर अध्यक्ष विपिन त्यागी ने बताया कि ठेली पटरी वालों गली गली घूमकर सामान बेचकर परिवार का लालन पालन करते है। उनका आरोप है कि निवाड़ी पुलिस द्वारा साईकिल व ठेली पर सामान बेचने वाले 14 लोगों के चालान काट दिए। चालान नहीं कटवाने पर उन्हें जेल भेजने की धमकी दी। इस बात का पता चलने पर राकेश त्यागी व अन्य भाजपा कार्यकर्ता सोमवार सुबह निवाड़ी थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। विपिन त्यागी व अरुण त्यागी ने बताया कि सरकार तो रोजगार करने के लिए ठेली पटरी वालों को दस हजार रुपये का ऋण दे रही है। उल्टे निवाड़ी पुलिस उन्हें सामान बेचने से रोक रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि बिगाड़ने के लिए निवाड़ी थाना प्रभारी ऐसा काम कर रहे है। उन्होने चेतावनी दी है, कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व हाईकमान से इसकी शिकायत की जाएगी। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि नियमानुसार ही चालान काटे गए है। गलत कुछ नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *