मोदीनगर भाजपा विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने विधानसभा में मोदीनगर में खेल स्टेडियम बनवाने व कई खेल मैदानों को विकसित करने की मांग की। विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अपनी मांग रखी। विधायक ने कहा कि निवाड़ी नगर पंचायत क्षेत्र में काफी समय पहले एक परिसर में शूटिंग रेंज का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन वह कार्य अधर में लटक गया। विधायक ने इस शूटिंग रेंज क्षेत्र में एक खेल स्टेडियम विकसित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में तलहैटा और खंजरपुर गांव में खेल मैदान चिन्हित किए जा चुके है इसलिए इन खेल मैदानों को विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की बेंच पश्चिमी यूपी में भी बनाई जानी चाहिए क्योंकि यहां बेंच नहीं होने से साधारण लोगों को परेशानी होती है। पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट की बेंच बनने से लोगों को बहुत अधिक सुविधा होगी। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को बताया की मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में बहुत सारी जमीन है और उसमें हाईकोर्ट की बेंच बनाई जा सकती है। मुरादनगर के विधायक अजीतपाल त्यागी ने विधानसभा में पांच बागी गांवों को क्रांतिकारी घोषित करने की मांग की। उन्होंने रावली सुराना बागपत मार्ग को स्टेट हाईवे करने को कहा है।