Modinagar बिरयानी बेचने वाले युवक से एक दारोगा द्वारा ठेली लगायें जाने की एवज में पैसे मांगने व पैसे ना देने पर पिटाई किए जाने के मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जांच बैठा दी है।
गांव बिसोखर के मौ0 असलम बिरयानी की ठेली लगाकर परिवार का पालन करते हैं। उनके अनुसार, गोविदपुरी चौकी में तैनात एक दारोगा ठेली हटाने के लिए उन पर दबाव बना रहा है। असलम ने बताया कि करीब तीन दिन पहले दारोगा उनकी ठेली पर आया और ठेली हटाने के लिए कहने लगा था। असलम ने मिन्नते की तो दारोगा ने उनसे चौकी पर आकर मिलने के लिए कहा। उसके कहे अनुसार असलम गोविदपुरी चौकी पहुंचा लेकिन, वहां दारोगा नहीं मिला। इसलिए उन्होंने आकर फिर से ठेली लगा दी। अगले ही दिन दारोगा फिर से वहीं पहुंच गया। वहां आते ही युवक को पीटना शुरू कर दिया। उसकी ठेली हटवा दी। आरोप है कि इसके बाद जब असलम चौकी गए तो वहां दारोगा ने ठेली लगवाने के एवज में रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर ठेली नहीं लगाने की चेतावनी दी। इसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित के साथ बुधवार दोपहर पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय प्रमुख, रालोद के वरिष्ठ नेता शाहिद प्रधान, गांव फफराना के प्रधान लीलू चौधरी आदि ने थाने पहुंचकर वहां उन्होंने आरोपित दारोगा के निलंबन की मांग रखी थी। मामला मीडिया में सुर्खियों में आने पर मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने मामले की जांच बैठा दी है। जांच के बाद कार्रवाही की जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *