मोदीनगर :कोतवाली क्षेत्र के सीकरी खुर्द स्थित श्री महामाया देवी मंदिर में पूजन करने आए व्यक्ति की मंदिर के बाहर से बाइक चोरी हो गई। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित सीकरी खुर्द के नितिन के मुताबिक, वे मंदिर में माता के दर्शन करने गए थे। बाइक मंदिर के बाहर खड़ी कर दी। इस बीच किसी चोर ने उनकी बाइक चोरी कर ली। मंदिर से लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई।