- बदमाशों ने सरेराह दिया वारदात को अंजाम, तलाश कर रही पुलिस
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गोविंदपुरी पुलिस चौकी के निकट बाइकसवार बदमाशों ने घर लौट रहे युवक का मोबाइल छीन लिया। युवक ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं लगे। सरेराह वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। बदमाश सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित अमन बंसल के मुताबिक, वे किसी काम से गोविंदपुरी गए थे। इस बीच रास्ते में उनके मोबाइल पर काल आई। जैसे ही वे काल पर बातें करने लगे तो पीछे से बाइक पर दो बदमाश आए और उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। अमन कुछ समझ पाते इससे पहले आरोपी बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे। अमन ने उनका पीछा किया। काफी शोर मचाया। लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। अमन ने थाने में शिकायत दी है। एसीपी का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द गिरफ्तारी होगी।
