बाइक पर गांव करीमपुर लौट रहे मां-बेटे को गांव के नजदीक बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे दिखाकर नकदी लूट ली तथा महिला के कानों से कुंडल खींचकर फरार हो गए। जिससे महिला घायल हो गई। उसे सीएचसी में भेजा गया।
गांव करीमपुर निवासी पिंकी पत्नी रेशपाल अपने बेटे शिवांश के साथ सोमवार सुबह बाइक पर मवाना आई थी। यहां खरीदारी करने के बाद दोपहर एक बजे गांव लौट रही थी। नहर पटरी पर गांव करीमपुर के समीप पहुंची तो पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने महिला से 10 हजार रुपये नकद लूट लिए और महिला के कानों से सोने के कुंडल झटक लिए। जिससे महिला घायल हो गई। महिला मवाना थाने पहुंची। जहां उसे इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच बदमाशों को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। जिसमें खेड़ा निवासी बाइक सवार ने मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है
खेड़ा गांव निवासी विकास पुत्र सौराज अपनी पत्नी सोनम के साथ बाइक पर सवार होकर सरधना होते हुए मेरठ जा रहा था। वह कालंद रोड पर पहुंचा तो सरधना की तरफ से बाइक सवार दो युवक जा रहे थे। इसी बीच साइड लेने को लेकर दोनों के बीच गाली गलौज व मारपीट हो गई। वहीं, विकास का आरोप है कि उनके साथ बाइक सवार युवकों ने मारपीट की और 1500 रुपये व चेन लूट ली। पुलिस ने विकास की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। उधर, पुलिस ने मामला लूटपाट का न बताकर आपस में कहासुनी व मारपीट का बताया है।