मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित आर्दश नगर गोलगेट के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला वंदना अग्रवाल से मोबाइल लूट लिया। घटना एक सप्ताह पुरानी है। वंदना ने मामले की ऑनलाइन शिकायत की। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। तिबड़ा मार्ग कॉलोनी निवासी वंदना शर्मा ने बताया कि बीती 26 फरवरी की शाम वह किसी काम से कस्बा चौकी क्षेत्र में गई थीं। आदर्श नगर गोलगेट के पास पहुंची तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे मोबाइल लूट लिया। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।