Modinagar दिल्ली मेरठ मार्ग पर बस स्टैण्ड़ के पास रविवार सुबह बस स्टैण्ड़ के पास बाजार जा रही एमडीएस की छात्रा से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने छात्रा से मोबाइल गुम होने की तहरीर ली है। इसके अलावा सीकरी मार्ग पर भी एक युवक से मोबाइल लूट लिया।
मोदीनगर निवाड़ी मार्ग पर एक कॉलेज से सांक्षी कुमारी नामक छात्रा एमडीएस की पढ़ाई कर रही है। सांक्षी रविवार सुबह नौ बजे के आसपास किसी काम से बाजार सामान खरीदने के लिए जा रही थी। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड के पास पहुंची तो बाइक सवार दो युवक आए और मोबाइल छीनकर ले गए। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने काफी दूर तक बदमाशों को पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। कस्बा पुलिस चैकी के सामने हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है। जब पुलिस थाने में लूट की सूचना देने पहुंची तो पुलिस कर्मियों ने उससे मोबाइल गुम होने की तहरीर लेकर मोहर लगाकर दे दी। इसके अलावा गांव सीकरी कलां निवासी पिंटू सैनी शनिवार रात को किसी काम से जा रहा था। इसी बीच बाइक सवार युवक पिंटू से मोबाइल लूटकर ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस इसे मोबाइल गुम होने की बात कह रही है।